अपनीबात... के बारे में अपने सुझाव इस ई - मेल आई डी पर भेजें singh.ashendra@gmail.com या 94257 82254 पर SMS करें

गुरुवार, 4 जून 2009

चंदू मैंने सपना देखा

क्रांतिकारी चेतना के कवि बाबा नागार्जुन की कवितायेँ एक ओर जहाँ सहजभाव की द्योतक हैं वहीं आम आदमी की पीड़ा का प्रतिनिधित्त्व भी करती हैं। प्रस्तुत है बाबा की एक चर्चित कविता "चंदू मैंने सपना देखा"

चंदू मैंने सपना देखा, उछल रहे तुम ज्यों हिरनौटा


चंदू मैंने सपना देखा, अमुआ से हूँ पटना लौटा


चंदू मैंने सपना देखा, तुम्हें खोजते बद्री बाबू


चंदू मैंने सपना देखा, खेल कूद में हो बेकाबू


चंदू मैंने सपना देखा, कल परसों ही छूट रहे हो


चंदू मैंने सपना देखा, खूब पतंगें लूट रहे हो


चंदू मैंने सपना देखा, लाये हो तुम नया कलेंडर


चंदू मैंने सपना देखा, तुम हो बाहर मैं हूँ अंदर


चंदू मैंने सपना देखा, अमुआ से पटना आये हो


चंदू मैंने सपना देखा, मेरे लिये शहद लाये हो


चंदू मैंने सपना देखा, फैल गया है सुयश तुम्हारा


चंदू मैंने सपना देखा, तुम्हें जानता भारत सारा


चंदू मैंने सपना देखा, तुम तो बहुत बड़े डाक्टर हो


चंदू मैंने सपना देखा, अपनी ड्यूटी में तत्पर हो


चंदू मैंने सपना देखा, इमितिहान में बैठे हो तुम


चंदू मैंने सपना देखा, पुलिस-यान में बैठे हो तुम


चंदू मैंने सपना देखा, तुम हो बाहर, मैं हूँ अंदर


चंदू मैंने सपना देखा, लाए हो तुम नया कलेंडर

7 टिप्‍पणियां:

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

सुंदर रचना!
शब्द पुष्टिकरण हटाएँ। टिप्पणीकार को अधिक श्रम करना होता है।

ghughutibasuti ने कहा…

बहुत सुन्दर।
घुघूती बासूती

बेनामी ने कहा…

बाबा नागार्जुन और उनका चंदू...
उनके सपने..

अपने सपने...

Himanshu Pandey ने कहा…

बाबा की रचनाओं के तो क्या कहने । सब कुछ सहज और आत्मीय़ । धन्यवाद ।

Ashok Kumar pandey ने कहा…

बाबा की कविता लगाने के लिये बहुत-बहुत आभार

sandeep sharma ने कहा…

bahut hi khoobsurat rachna hai baba nagarjun ki...

sushil kumar tiwari ने कहा…

Bahut khhob