अपनीबात... के बारे में अपने सुझाव इस ई - मेल आई डी पर भेजें singh.ashendra@gmail.com या 94257 82254 पर SMS करें

बुधवार, 21 जनवरी 2009

अपने दिल की कहिए...

बसंत की दस्तक ने एक बार फिर से तन, मन और उपवन में आग लगा दी है। वसुन्धरा के श्रृंगार ने मन में अलसाए प्रेम को फिर से चैतन्य कर दिया है। मै भी छलांग लगाने को तैयार हूँ।

'खुसरो दरिया प्रेम का, उल्टी वा की धार,
जो उतरा सो डूब गया, जो डूबा सो पार।
मेरे इस माद्दे को और बल मिल जाता है जब फ़िराक साहब की बात मान लेता हूँ -
'कोई समझे तो एक बात कहूं
इश्क तौफ़ीक है गुनाह नहीं,
विज्ञान, साहित्य और शास्त्रों के उदाहरणों और तर्कों के बावज़ूद भी ये गुनाह कर डाला । विज्ञान ने कहा ये तो हारमोन...वगैरह के कारण होता ही है । साहित्य ने उम्र , रूप और जात -पात, धर्म के सारे बंधन ख़त्म कर दिए। शास्त्रों ने कहा प्रेम ही सत्य है इस लिए ईश्वर से प्रेम करो... ! बावज़ूद इन सब के मुझ में ये तौफ़ीक थी कि मैंने इश्क किया। अंत में दुनिया - दारी ने एक पाठ पढ़ाया
' ये सम ही सो कीजिए
ब्याह बैर और प्रीत,
इस पाठ में फ़ैल हो गया। और बशीर बद्र साहब की बात मान बैठा
' ये मोहब्बतों की कहानियां भी बड़ी अजीबो- ग़रीब हैं,
तुझे मेरा प्यार नहीं मिला, मुझे उसका प्यार नहीं
मिला
हालाँकि बकौल निदा साहब ये टीस तो है -
'दुःख तो मुझ को भी हुआ, मिला न तेरा साथ,
तुझ में भी न हो, तेरी जैसी बात'
अगर आप के अन्दर भी है कोई ऐसा ही दर्द, अहसास या आग, किसी खूबसूरत लम्हे की याद... अनुभूति। तो मेरे इस यज्ञ में आहुति देने के लिये आप भी प्रेम सहित आमंत्रित हैं । अगर आमंत्रण से परहेज हो तो अनियंत्रित हो कर भी इस सागर में गोता लगा सकते हैं।
अपनीबात... पर होगी इस माह प्रेम की बात। अपने दिल की कहिए कैसे भी...

शनिवार, 10 जनवरी 2009

तीसरा राज्य स्तरीय युवा चिंतन शिविर -2009

विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी 'युवा संवाद' की विभिन्न जिला इकाईयों द्वारा भोपाल में दिनांक 30,31 जनवरी व 01 फरवरी २009 को आइकफ आश्रम, शाहपुरा झील के पास तीन दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के लिये प्रस्तावित कार्ययोजना निम्नानुसार है।
पहला दिन - 3० जनवरी -

विषय - १- इतिहास एवं समाजिक परिवर्तन

- समय प्रात: 10:00 बजे से 1 बजे तक -

वक्ता - उमा शंकर तिवारी, प्रोफेसर आई. आई.आई टी, इलाहाबाद
विषय -२- साम्प्रदायिकता की राजनीति व उसका सामाजिक आयाम और विकल्प

- समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक

- वक्ता : सुभाष गताड़े, सामाजिक चिंतक - दिल्ली
३- सांस्कृतिक कार्यक्रम के विभिन्न तरीकों पर चर्चा व प्रस्तुति की तैयारी

- समय साम 6 बजे से 8 बजें तक

- सहजकर्ता ‘‘संवेदन सास्कृतिक कार्यक्रम ’’ के साथी, अहमदाबाद
दूसरा दिन - 31.01.2009
-1 -युवा - छात्र व राजनैतिक हस्तक्षेप

-समय प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजें तक

- वक्ता : अशोक कुमार पाण्डेय, ग्वालियर
२- युवा सम्वाद - अभी तक का सफर व भविष्य की रणनीति

-समय दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक

- सहजकर्ता अजय गुलाटी - ग्वालियर, फैज - देवास, उपासना - भोपाल,
३- सांस्कृतिक कार्यक्रम के विभिन्न तरीकों पर चर्चा व प्रस्तुति की तैयारी -

- समय शाम 6:30 बजे से 8 :30 बजें तक

- सहजकर्ता - ‘‘संवेदन सास्कृतिक कार्यक्रम ’’ के साथी, अहमदाबाद
तीसरा दिन - 01.02.2009
१- संस्कृति व आधुनिकता

- समय प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक

- वक्ता - हिरेन गांधी, , अहमदाबाद व प्रदीप भोपाल ।
२- मध्य प्रदेश में समाजिक जन-आंदोलन का इतिहास-प्रभाव व भविष्य

- समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक

- वक्ता योगेश दिवान, राजनैतिक कार्यकर्ता, होशंगाबाद
३- कला व उसके प्रदर्शन के विभिन्न आयाम

- समय 4 बजे से 5:30 बजे तक

- वक्ता स्वरूप बेन व हिरेन गांधी ।
४- सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शाम 6 बजे से
सम्पर्क-
जावेद :9424401459 @ गौरव :9713420233 @ फैज : ९८२६११००८४ @ अशोक:9425787930 @ देवेश:09981583770 @ इमरान : ९३००७७५४१६ @ उपासना :9424401469

गुरुवार, 1 जनवरी 2009

शुभकामनाएं

अपनीबात टीम की तरफ से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक और मंगलमयी शुभकामनायें