वर्ष 2010 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों को मद्देनज़र रखते हुए खेल पत्रकारिता में सुनहरे भविष्य की संभावनाएं और प्रबल हो गईं हैं. देश के अग्रणी संस्थान लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर ने खेल पत्रकारिता में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ किया है. संस्थान में खेल पत्रकारिता एवं खेल प्रबंधन विभाग के प्रमुख डॉ वी. के. डबास के अनुसार एक वर्षीय इस पाठ्यक्रम में किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण छात्र प्रवेश ले सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया अभी जारी है.पाठ्यक्रम और प्रवेश के सम्बन्ध में और जानकारी एवं फार्म संस्थान की वेबसाईट http://www.lnipe.gov.in/ पर उपलब्ध है. सीधा संपर्क दूरभाष क्रमांक 0751-4000803 पर किया जा सकता है. डॉ. डबास के अनुसार पाठ्यक्रम को प्रभावी और उपयोगी बनाने के लिये संस्थान ने छात्रों को खेल पत्रकारिता संबन्धी व्यावहारिक व तकनीकी ज्ञान के लिये विशेष प्रबंध किये हैं जो कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में अवसरों को लेकर हैं.
अखिलेश यादव के 'पीडीए' की बीजेपी ने क्या निकाली काट
-
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने
सात सीटों पर जीत दर्ज की है.
11 घंटे पहले
5 टिप्पणियां:
this is very good information for people entering journalism after graduation
बढ़िया है.. आपका ये लेख !
its nice to see this concept of sports journalism and i thing this is the right time for this step to be taken.
pradesh ke logon ke lie yah khushi ki bat hai. is ka fayda sabhi ko uthana chahiye. subhkamnayen.
badhai ho !!! achha lekh, mujhe pahchanne ka pryas karen....??
एक टिप्पणी भेजें