माया बहन जी की सेंडिल लेने विमान मुंबई जाता है. उधर जब बात नोटों की माला पहनने की आती है तो माया मैडम का जिक्र जरूर आता है. जब जिन्दा सुप्रीमो की मूर्ती बनवाने की बात होती है तब भी माया मैडम. माया की माया कौन जान सकता है, बहन जी आप से एक निवेदन है की इस बार जब भी आप अपना विमान मुंबई भेजें हमारे मठ्ल्लू को जरुर भेज दें उसे बिपासा जी को देखने का बहुत मन है. सुखिया इस के लिए आपकी आभारी रहेगी. आप इन मीडिया वालों से मत डरा करो इनकी तो आदत हो गयी है लोगों के कपडे उतारने की. जय हो.
मोहम्मद बिन तुग़लक़ जिन्हें 'संत और शैतान' दोनों कहा गया - विवेचना
-
मोहम्मद बिन तुग़लक़ को दिल्ली सल्तनत का सबसे विवादास्पद सुल्तान कहा जाता
है. वह दोहरी शख़्सियत के मालिक थे. एक तरफ़ बहुत निर्दयी तो दूसरी तरफ़ बहुत
परोपकारी.
1 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें