मुझे मेरे सही गुरु से पहला साक्षात्कार बी ए के दौरान हुआ. एमए करते - करते उनका पूरा आशीर्वाद मेरे साथ रहा. डॉ. ओम प्रभाकर देश के जाने माने साहित्यकार तो है ही साथ ही मुझे एक गुरु के रूप में उनका सानिध्य भी मिला यह मेरा सौभाग्य रहा. गुरु जी मै फ़िलहाल आपके सम्पर्क में नहीं हूँ , लेकिन आप जहां भी रहें हजारों साल जियें एक शिष्य के रूप में ईश्वर से मेरी यही कामना है.
मोहम्मद बिन तुग़लक़ जिन्हें 'संत और शैतान' दोनों कहा गया - विवेचना
-
मोहम्मद बिन तुग़लक़ को दिल्ली सल्तनत का सबसे विवादास्पद सुल्तान कहा जाता
है. वह दोहरी शख़्सियत के मालिक थे. एक तरफ़ बहुत निर्दयी तो दूसरी तरफ़ बहुत
परोपकारी.
1 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें