दोस्तों युवा संवाद,ग्वालियर अपना मासिक बुलेटिन "युवा दखल" का नया अंक '' वैश्विक आर्थिक संकट और भारत'' पर आधारित विशेषांक होगा। हम इसमे अमेरिका से आरम्भ होकर दुनिया भर में फैल चुके आर्थिक संकट के विविध पहलुओं और भारत पर उसके वर्तमान तथा भावी प्रभावों की विस्तृत विवेचना प्रस्तुत करना चाहते हैं। अगर आप इसमे अपना योगदान देना चाहते हैं तो अपने लेख इत्यादि हमारे मेल naidakhal@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम आभारी होंगे।लेख हमारे पते पर भी भेजे जा सकते हैं।अंक हम दिसम्बर के पहले हफ्ते में निकलना चाहते हैं। हमारा पता है- युवा दख़ल,508, भावना रेसीडेंसी, सत्यदेव नगर, गाँधी रोड, ग्वालियर -474002 |
अफ़ग़ानिस्तान से पांच लाख अमेरिकी हथियार ग़ायब, अल-क़ायदा के हाथों में जाने
की आशंका
-
सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान में कई अमेरिकी हथियारों को
या तो बेच दिया गया है या इनकी तस्करी कर दी गई है. अमेरिका कह रहा है कि वह
अपने हथ...
8 घंटे पहले
1 टिप्पणी:
स्वागत है .
एक टिप्पणी भेजें