- मंतोष कुमार सिंह
सिकंदर द्वारा एक शहर जीतने के बाद एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि यदि अवसर मिला तो क्या आप अगला शहर भी जीतेंगे? सिकंदर बोला- अवसर? अवसर क्या होता है? मैं स्वयं अवसर का निर्माण करता हूं। सिकंदर के ही नक्शे कदम पर चलते हुए रिपोर्टर मर्डोक भी विश्व मीडिया के शहंशाह बन गए। मर्डोक ने कभी भी अवसर का इंतजार नहीं किया, बल्कि खुद अवसर का निर्माण किया। उनका दृढ़ निश्चय ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता रहा। इसी का नतीजा रहा कि वे अमरीका के प्रमुख मीडिया समूह डाऊ जोन्स में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी का सौदा करने में सफल रहे। यह सौदा पांच अरब डालर में हुआ। डाऊ जोन्स समूह अमरीका के प्रमुख आर्थिक समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल का प्रकाशन करता है। यूएसए टुडे के बाद अमरीका के चोटी के अखबारों में वॉल स्ट्रीट जर्नल का स्थान दूसरा है। 125 साल पुराना यह समाचार पत्र डाऊ जोन्स समूह का फ्लैगशिप ब्रांड है। इस समूह का 64 प्रतिशत शेयर बैनक्रॉफ्ट परिवार के पास है। मर्डोक ने डाऊ जोन्स में हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए खास रणनीति बनाई। इसके लिए उन्होंने समूह के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड जन्नीनो को अपने विश्वास में लिया। एक दिन नाश्ते के वक्त मर्डोक ने अपनी मंशा जाहिर की। आम सहमति बनने के बाद उन्होंने विधिवत प्रस्ताव भेजा और सौदा तय करने में सफल रहे। इस डील के साथ ही रूपर्टर् मर्डोक सुर्खियों में हैं। मर्डोक ने धीरे-धीरे अपनी शक्ति में इजाफा करते हुए मीडिया मुगल का ताज पाया है। मर्डोक को सफलता गिफ्ट में नहीं मिली, बल्कि इसके लिए उन्हें कई तरह के पापड़ बेलने पड़े। मर्डोक के पास शुरू-शुरू में महज एक अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट था। वे दुनिया के शक्ति केंद्र में अपने आपको स्थापित करना चाहते थे। कारोबार विस्तार के साथ-साथ मर्डोक सत्ता के गलियारों में भी अपनी पैठ बढ़ाना चाहते थे। इसी उद्देश्य के मद्देनजर मर्डोक ने डाऊ जोन्स के साथ सौदेबाजी की और सफल रहे। उन्होंने कभी भी पत्रकारिता मूल्यों पर कॉरपोरेट को हावी नहीं होने दिया। मर्डोक मीडिया की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और क्वालिटी पर विश्ोष ध्यान देते हैं। उन्होंने बकायदा एक कमेटी का गठन किया है जो पत्रकारों और संपादकों को रखने या निकालने का काम करती है। 76 वर्षीया रूपर्टर् मर्डोक न्यूज कार्पोरेशन मीडिया समूह के सीईओ हैं। इस समूह के पास 175 मीडिया हाउस का अधिकार है। मर्डोक के मीडिया समूह का कारोबार 20 देशों में फैला हुआ है। आस्ट्रेलिया के रहने वाले मर्डोक ने अपने देश से ही अखबार की शुरुआत की तथा धीरे-धीरे उनका कारोबार दुनियाभर में फैल गया। न्यूज कार्पोरेशन अमरीका, एशिया, आस्ट्रेलिया और यूरोप में टाइम्स ऑफ लंदन, द सन, न्यूयॉर्कर् पोस्ट जैसे समाचार पत्र, फिल्म व टीवी स्टूडियो, केबल, किताबें, पत्रिकाएं, पब्लिशिंग हाउस, फॉक्स टीवी नेटवर्क, माई स्पेस नाम से सोशल नेटवर्किंग साइट और कई देशों में टीवी चैनल चलाता है। इस समूह से हर साल 25।3 अरब डालर की कमाई होती है। जबकि इस समूह की हैसियत 70 अरब डालर से भी अधिक की है!
(मंतोष कुमार सिंह पत्रिका भोपाल में कार्यरत हैं )
बिहार उपचुनाव: एनडीए को मिली जीत का आने वाले विधानसभा चुनाव पर क्या असर
होगा?
-
इसी साल जून में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार में 2019 लोकसभा चुनाव के
मुक़ाबले एनडीए का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. इस उपचुनाव में एनडीए के
प्रदर्शन को ...
1 घंटे पहले
1 टिप्पणी:
achcha hai
एक टिप्पणी भेजें