हम सब की ज़िन्दगी से किताबों का अन्योन्याश्रित नाता है. किताबों में हमारे ख़्वाब भी रहते हैं और कुछ सूखे हुए गुलाब भी, और बहुत कुछ जिसे आसानी से नहीं कहा जा सकता. सफ़दर हाश्मी साहब की ये कविता आप तक पंहुचा रहा हूँ. किताबें और क्या - क्या कहना चाहतीं हैं समझने की कोशिश कीजिए.
किताबें
करती हैं बातें
बीते ज़मानों की
दुनिया की, इंसानों की
आज की, कल की
एक एक पल की
खुशियों की, ग़मों की
फूलों की, बमों की
जीत की, हार की
प्यार की, मार की
क्या तुम नहीं सुनोगे
किताबों की बातें ?
किताबें कुछ कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं
किताबों में चिडियां चहचहाती हैं
किताबों में खेतियां लहलहाती हैं
किताबों में झरने गुनगुनाते हैं
परियों के किस्से सुनाते हैं
किताबों में रोकिट का राज़ है
किताबों में साइंस की आवाज़ है
किताबों का कितना बड़ा संसार है
किताबों में ज्ञान की भरमार है
क्या तुम इस संसार में
नहीं जाना चाहोगे ?
किताबें कुछ कहना चाहतीं हैं
तुम्हारे पास रहना चाहतीं हैं
सोलापुर के 2 हज़ार करोड़ रुपये के इस उद्योग पर अमेरिकी ट्रेड वॉर ऐसे डाल
रहा असर – ग्राउंड रिपोर्ट
-
अमेरिकी टैरिफ़ की वजह से भारत के कई उद्योगों पर असर दिखने लगा है. इससे न
केवल उत्पादन पर असर पड़ेगा, बल्कि बड़ी संख्या में कामगारों को भी अपनी
नौकरियां गंव...
4 घंटे पहले
3 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया साहब
ब्लागजगत में फिर नियमित होने पर बधाई।
चलिये एक लाईब्रेरी बनाते हैं।
किताबें करती है साची बातें....
अच्छी कविता प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद्.....
एक टिप्पणी भेजें