अपनीबात... के बारे में अपने सुझाव इस ई - मेल आई डी पर भेजें singh.ashendra@gmail.com या 94257 82254 पर SMS करें

बुधवार, 21 जनवरी 2009

अपने दिल की कहिए...

बसंत की दस्तक ने एक बार फिर से तन, मन और उपवन में आग लगा दी है। वसुन्धरा के श्रृंगार ने मन में अलसाए प्रेम को फिर से चैतन्य कर दिया है। मै भी छलांग लगाने को तैयार हूँ।

'खुसरो दरिया प्रेम का, उल्टी वा की धार,
जो उतरा सो डूब गया, जो डूबा सो पार।
मेरे इस माद्दे को और बल मिल जाता है जब फ़िराक साहब की बात मान लेता हूँ -
'कोई समझे तो एक बात कहूं
इश्क तौफ़ीक है गुनाह नहीं,
विज्ञान, साहित्य और शास्त्रों के उदाहरणों और तर्कों के बावज़ूद भी ये गुनाह कर डाला । विज्ञान ने कहा ये तो हारमोन...वगैरह के कारण होता ही है । साहित्य ने उम्र , रूप और जात -पात, धर्म के सारे बंधन ख़त्म कर दिए। शास्त्रों ने कहा प्रेम ही सत्य है इस लिए ईश्वर से प्रेम करो... ! बावज़ूद इन सब के मुझ में ये तौफ़ीक थी कि मैंने इश्क किया। अंत में दुनिया - दारी ने एक पाठ पढ़ाया
' ये सम ही सो कीजिए
ब्याह बैर और प्रीत,
इस पाठ में फ़ैल हो गया। और बशीर बद्र साहब की बात मान बैठा
' ये मोहब्बतों की कहानियां भी बड़ी अजीबो- ग़रीब हैं,
तुझे मेरा प्यार नहीं मिला, मुझे उसका प्यार नहीं
मिला
हालाँकि बकौल निदा साहब ये टीस तो है -
'दुःख तो मुझ को भी हुआ, मिला न तेरा साथ,
तुझ में भी न हो, तेरी जैसी बात'
अगर आप के अन्दर भी है कोई ऐसा ही दर्द, अहसास या आग, किसी खूबसूरत लम्हे की याद... अनुभूति। तो मेरे इस यज्ञ में आहुति देने के लिये आप भी प्रेम सहित आमंत्रित हैं । अगर आमंत्रण से परहेज हो तो अनियंत्रित हो कर भी इस सागर में गोता लगा सकते हैं।
अपनीबात... पर होगी इस माह प्रेम की बात। अपने दिल की कहिए कैसे भी...

5 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

इस यज्ञ में आहूति देने का प्रयास रहेगा.

Ashok Kumar pandey ने कहा…

्ये इश्क़ नही आसा
बस इतना समझ लीजै
इक आग़ का दरिया है
और डूब के जाना है

चलो गुरू तैरते रहो

www.जीवन के अनुभव ने कहा…

achhi aur sachhi abhivyakti
basant ki baat hi kuch aur hai......

दिल दुखता है... ने कहा…

क्या खूबसूरत लेख है. दिल बाग़-बाग़ हो गया.
पर एक आज के जीवन में एक असल सच ये भी है कि इश्क बहुत बदनाम हो गया है.
उसकी जो मौंजू हालत है, दुखदायी हैं.

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

अरे वाह ये बातें तो बिलकुल मेरे जैसी हैं.....कहीं ये आदमी भी मेरे जैसा ही तो नहीं.....??!!