सामाजिक संस्था "परवरिश" के तत्वावधान में मानसिक एवं शारीरिक रूप से निःशक्त बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति 3 दिसम्बर को की जाएगी. इन बच्चों को समाज की प्रमुख धारा से जोड़ने के उद्देश्य से गत 3 सालों से कार्यरत "परवरिश" संस्था के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशासनिक अधिकारी एवं राजस्व मंडल के सदस्य एस सी वर्धन होंगे. बच्चों द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों को किरण-2008 का नाम दिया गया है। दिनांक - 3 दिसम्बर 2008 समय - दोपहर २ बजे से |
किस तरह के 'प्रेगनेंसी स्कैम' का सामना कर रही हैं यहां की महिलाएं?
-
नाइजीरिया में मां बनने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को कुछ धोखेबाज़ निशाना
बनाते थे. बीबीसी की जांच में प्रेगनेंसी से जुड़ा यह घोटाला सामने आया है.
2 घंटे पहले
2 टिप्पणियां:
thanx,pls send full report
युवा संवाद इस पहल का स्वागत करता है.
एक टिप्पणी भेजें